एपल आज साल के सबसे बड़े इवेंट यानी की आईफोन लॉन्च इवेंट का आयोजन करने वाला है. इसका आयोजन कैलिफ़ोर्निया के हेडक्वार्टर में किया जाएगा. पूरी दुनिया नए आईफोन Xs का लाइव इवेंट देखेगी. हालांकि इस इवेंट में फोन के अलावा नया आईपैड प्रो, एपल वॉच सीरीज 4 और दूसरे डिवाइस को लॉन्च किया जाएगा. इवेंट का आयोजन स्टीव जॉब्स थिएयर में किया जाएगा जो एपल कंपनी का पार्क बेस है.


लाइव इवेंट लिंक: https://www.apple.com/apple-events/september-2018/

Apple iPhone, आईपैड लाइव इवेंट 12 सितंबर 2018:

  • 6.1 इंच वाले LCD आईफोन मॉडल का नाम iPhone Xr होगा. फोन नॉच और LCD डिस्प्ले के साथ आएगा.  फोन में दूसरे मॉडल्स की तरह ग्लास बैक और स्टेनलेस स्टील फ्रेम दिया जाएगा. फोन में सिंगल रियर कैमरा फीचर दिया जा सकता है.

  • 6.5 इंच वाले OLED आईफोन को XS कहा जा सकता है जिसकी कीमत 72 हजार रुपये के ऊपर हो सकती है. फोन पतले बेजेल्स और बड़े डिस्प्ले के साथ आएगा. आईफोन iOS 12 पर काम करेगा और एपल के ए12 चिपसेट पर काम करेगा. पहले कहा जा रहा था कि फोन में ट्रिपल कैमरे की सुविधा दी जाएगी. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है.

  • वॉच सीरीज 4 और LTE वेरिएंट को भी किया जाएगा लॉन्च. वॉच सीरीज 3 के मुकाबले, वॉच सीरीज 4 में बड़ा स्क्रीन दिया जा सकता है. वॉच सीरीज 4 बेजेल लेस होगा और ये 8 विजिट्स को दिखाएगा.

  • दूसरे डिवाइस के अलावा एपल आईपैड प्रो 12.9 (2018) भी लॉन्च करेगा. ये डिवाइस साल 2017 में लॉन्च हुए डिवाइस से ज्यादा खास है क्योंकि इसमें फेस आईडी और लैंडस्केप मोड का इस्तेमाल किया गया है. ये पतले बेजेल्स और फिजिकल होम बटन के साथ आएगा.

  • पिछले साल की तरह इस साल भी एपल अपने लॉन्च इवेंट का आयोजन स्टीव जॉब्स थिएटर में ही करेगा जो कैलिफ़ोर्निया के क्यूपर्टिनों स्थित एपल पार्क में है. ऑफिशियल इंवाइट की अगर बात करें तो इवेंट की शुरूआत भारतीय समयानुसार रात को 10:30 से किया जाएगा. हालांकि अब जब कई लीक्स सामने आ चुके हैं तो ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन को तीन नए मॉडल में लॉन्च किया जाएगा जिसमें आईफोन XS, आईफोन XR और आईफोन XS प्लस मौजूद है. कंपनी इसके साथ दो नए आईपैड प्रो, मैकबुक प्रो और दो नए एपल वॉच सीरीज 4 को भी लॉन्च करेगी. सॉफ्टवेयर के मामले में कंपनी iOS 12 से भी पर्दा उठाएगी.

  • इवेंट को देखने के लिए यूजर्स एपल की वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर अपने एपल डिवाइस यानी की आईफोन, आईपैड, आईपॉड, मैक पर भी सफारी ब्राउजर की मदद से देख सकते हैं. वहीं जिन लोगों को विंडोज 10 पीसी पर लाइव इवेंट देखना है वो एड्ज ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी है जो ये है कि एपल ने अपने लाइव इवेंट के इतिहास में पहली बार ये एलान किया है कि इवेंट को ट्विटर पर भी लाइव दिखाएगा.






  • कीमत की बात करें तो एपल इस साल अपने पुराने रिकॉर्ड यानी की आईफोन X के 72 हजार रुपये का भी रिकॉर्ड तोड़ सकता है. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी एक सस्ता मॉडल भी लॉन्च कर सकती है.




  • यूजर्स आईफोन का लाइव इवेंट इस लिंक को क्लिक कर देख सकते हैं . https://www.apple.com/apple-events/september-2018/

  • iPhone XS में 5.8 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले, iPhone XS+ में 6.5 इंच की ओएलईडी स्क्रीन और iPhone XC में 6.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले हो सकती है. तीनों हैंडसेट्स में नॉच डिस्प्ले, फेसआईडी सपॉर्ट और कंपनी का लेटेस्ट ए12 प्रोसेसर हो सकता है. वहीं तीनों ही डिवाइस 64 जीबी और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट में पेश किए जा सकते हैं.